
अपडेटेड 15 June 2025 at 15:00 IST
बिना तकिए के नहीं आती नींद? तो हो जाएं सावधान, शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है ये आदत
अगर आपको भी सिर के नीचे तकिया लगाकर सोने की आदत है तो सावधान हो जाइए। इससे आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बहुत से लोगों को सिर के नीचे तकिया लगाकर सोने की आदत होती है। ये आदत ऐसी है कि बिना तकिए के उन्हें रात को नींद ही नहीं आती। अगर आप भी उनमें से हैं तो सावधान हो जाइए।
Image: freepik
एक रिसर्च की माने तो, तकिया लगाने से आपके शरीर के पोस्चर पर काफी फर्क पड़ता है। अगर आप तकिया नहीं लगाएंगे तो आपका शरीर अपने आप सही पोस्चर में आने लगता है।
Image: UnsplashAdvertisement

अगर आपने बहुत ऊंचा तकिया लगाया है तो इससे आपके सिर और गर्दन पर स्ट्रेस पड़ेगा और दर्द होने लगेगा। पेट के बल सोने पर तो तकिया लगाना और भी ज्यादा नुकसानदायक होता है।
Image: Unsplash
तकिया ना लगाने से दिमाग तक खून का बहाव अच्छी तरीके से होता है। इससे ना गर्दन में समस्या होती है और ना ही डबल चिन बनती है। चेहरा सुंदर और आकर्षक लगने लगता है।
Image: UnsplashAdvertisement

ऊंचा तकिया लगाने से कंधे और गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। इससे गर्दन में दर्द और अकड़न की दिक्कत पैदा हो सकती है। और तो और, सिर के पिछले हिस्से में भी दर्द होने की संभावना है।
Image: freepik
तकिया लगाने से चेहरे पर मुंहासे, बालों का झड़ना, चेहरे का डल होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तकिए के कवर पर बैक्टेरिया और धूल जमा हो जाती है जिससे चेहरा और बाल खराब होते हैं।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 15:00 IST