Advertisement
Remedies for heat rashes

अपडेटेड 1 June 2025 at 16:35 IST

Heat Rash: घमौरियों पर बर्फ लगाना कितना सही? जानें

Will ice make heat rash go away? घमौरी पर बर्फ लगाने से क्या होता है? क्या हीट रैश पर बर्फ लगा सकते हैं? हीट रैश से छुटकारा पाने का सबसे तेज़ तरीका क्या है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

घमौरियों के कारण अक्सर लोगों को पसीने में ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में वे अपनी त्वचा पर बर्फ लगा लेते हैं। लेकिन बर्फ लगाना कितना सही है उन्हें पता ही नहीं है। जानते हैं इसके बारे में... 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/7:

बता दें कि घमौरी तब होती है जब त्वचा को हवा नहीं मिलती और पसीना नहीं सूखता। यह ज्यादातर उन लोगों को होती है, जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। इनका शिकार मुख्य तौर पर बच्चे होते हैं। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/7:

ऐसे में सीधे तौर पर घमौरियों पर बर्फ लगाना सही नहीं है। यह आपको थोड़ी देर के लिए ठंडक जरूर दे सकता है परंतु उसके कारण जलन या नुकसान भी हो सकता है।

/ Image: social media

Expand icon Description of the pic

4/7:

बता दें कि यदि सीधे तौर पर घमौरी में बर्फ लगाई जाए तो इससे त्वचा सुन्न भी हो सकती है या स्किन बर्न की समस्या हो जाती है। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/7:

ऐसे में आप सबसे पहले बर्फ को कपड़े पर लपेट लें और उसके बाद प्रभावित स्थान पर कुछ-कुछ सेकेंड के लिए रखें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

6/7:

इसके अलावा आप घमौरियों पर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और चंदन पाउडर का प्रयोग करें। ये तीनों ही घमौरियों को दूर करने में उपयोगी हैं। इसके अलावा आप स्नान भी कर सकते हैं। 

/ Image: social media

Expand icon Description of the pic

7/7:

बता दें कि बच्चों की त्वचा पर घमौरियां हो गई हैं तो ऐसे में आप नर्म तौलिये से त्वचा को साफ कर सकते हैं। इससे अलग सूती कपड़े बच्चों के पहनाएं। साथ ही डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

/ Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 16:35 IST