durga

Updated April 15th, 2024 at 23:33 IST

Navratri: नवरात्रि में घर ले आएं ये चीजें, खुशियों का लगेगा अंबार, हो जाएंगे मालामाल!

Navratri का समय बहुत ही पवित्र माना जाता है। अगर इस दौरान कुछ चीजों को घर लेकर आते हैं, तो आपके घर में खुशियों का अंबार लग जाता है।

Reported by: Sadhna Mishra

1/8: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। कल नवरात्रि का पांचवा दिन है। / Image: Freepik

2/8: नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत करने के साथ ही कुछ उपायों को भी करते हैं। / Image: Freepik

3/8: ऐसे में अगर आप मां की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीद कर घर जरूर लाएं। इससे आपके घर में खुशियों का अंबार लग सकता है।/ Image: freepik

4/8: माता की मूर्ति: अगर आप पूजा करने के लिए मां दुर्गा की मूर्ति खरीदकर लाते हैं, तो इससे मां भगवती की कृपा से आपके कार्य सफल होने लगते हैं और जीवन सुखमय होता है।/ Image: freepik

5/8: यंत्र: नवरात्रि के दिनों में अगर कोई व्यक्ति अपने घर में मां भगवती के बीसा यंत्र को लाता है, तो इससे मां काली, सरस्वती और मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर में उनका वास होने लगता है।/ Image: Freepik

6/8: पद चिह्न: कहते है मां दुर्गा के चरण जिस घर में पड़ जाए वहां रहने वालों की किस्मत बदल जाती है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के पद चिह्नों को घर लेकर आएं और उनका विधिपूर्वक पूजन करें। / Image: Freepik

7/8: कलश: नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। ऐसे में इन दिनों में कलश लाया जा सकता है। यह मिट्टी, चांदी, सोना, पीतल और तांबे का हो सकता है।/ Image: Freepik

8/8: नवरात्रि में घर लाए ये कपड़े: इन दिनों में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए चुनरी या साड़ी चढ़ाई जाती है। ऐसे में इस बार आप नवरात्रि पर लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी खरीद सकते हैं। / Image: Freepik

Published April 12th, 2024 at 23:59 IST

Whatsapp logo