
अपडेटेड 5 September 2025 at 15:01 IST
Natural Hair Care Tips: इस पेड़ की पत्तियां उबालकर लगाएं, बाल झड़ना बंद और 3 गुना तेजी से बढ़ने लगेंगी आपकी जुल्फें
आज के समय में बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है। खासकर बारिश के मौसम में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को भी इस्तेमाल कर लेते हैं, मगर रिजल्ट कुछ खास नहीं दिखता है। क्या आप जानते हैं दो खास पेड़ों की महज पत्तियों का इस्तेमाल करके बालों को मजबूत और चमकदार बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

तेजी से बाल झड़ने और टूटने की समस्या आज के समय में आम हो गई है। बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार इसके पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलता है।
Image: Freepik
ज्यादातर बरसात के मौसम में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा इसिलए होता है क्योंकि बारिश में स्कैल्प पर नमी हो जाती है, जिससे कई बार हेयर फॉलिकल्स यानि बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं।
Image: FreepikAdvertisement

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से भी बालों का झड़ना और सफेद होना आम समस्या बन गई है। मगर आप कुछ प्राकृतिक चीजों को मुफ्त में इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
Image: Meta-AI
बाल गिरने की समस्या को रोकने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय दो पेड़ की कुछ पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन पत्तियों के बारे में और कैसे करें इस्तेमाल...
Image: freepikAdvertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों बालों को झड़ने से रोकने के लिए यह घरेलू नुस्खा काफी छाया हुआ है और लोग इसके बेहतर परिणाम भी बता रहे हैं। इस घरेलू उपाय में अमरूद और करी पत्तियों का उपयोग किया जाता है।
Image: Freepik
अमरूद और करी पत्तियों दोनों आसानी से उपलब्ध हैं। अब एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें इन दोनों पत्तियों को डालकर 30 मिनट तक उबालें। पानी को ढककर रखें ताकि उसका गुण बरकरार रहे।
Image: Freepik
पत्तियों को अच्छी तरह से उबालने के बाद पानी को छान लें और ठंडा होने दें। इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।
Image: FREEPIK
बालों में इस स्प्रे को 1 घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें। स नुस्खे का उपयोग हफ्ते में 2 से 3 बार करने से बालों की मजबूती बढ़ती है और झड़ना कम होता है।
Image: PinterestDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 15:01 IST