
अपडेटेड 14 October 2025 at 17:42 IST
Heart Gemstone: महिलाओं के लिए क्यों खास है हार्ट जेमस्टोन? पहनते ही जीवन में होने लगता है प्यार का संचार, चमक जाती है किस्मत
Heart Gemstone:इन महिलाओं को जरूर ऐसी अंगूठी जरूर पहनना चाहिए। इससे अगर आपके लव लाइफ में कोई समस्या आ रही है तो उससे छुटकारा मिल सकता है। आइए हम आपको इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हार्ट शेप रत्न प्यार और सौभाग्य का प्रतीक
हार्ट शेप में तराशे गए रत्न न सिर्फ खूबसूरत होते हैं, बल्कि यह प्रेम, करुणा और भावनात्मक संतुलन का प्रतीक माने जाते हैं।
Image: Freepik
हार्ट शेप रत्न पहनने से बढ़ता है आत्मविश्वास
हार्ट शेप रत्न पहनने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। ये रत्न दिल से जुड़े चक्र को सक्रिय करते हैं, जिससे अंदर से ऊर्जा मिलती है।
Image: FreepikAdvertisement

हार्ट शेप रत्न पहनने से रिश्तों में आती है मधुरता
अगर आपके वैवाहिक या प्रेम संबंधों में तनाव है, तो हार्ट जेमस्टोन आपके रिश्तों में मिठास भर सकता है। यह भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
Image: Freepik
Rose Quartz दिलाता है सच्चा प्यार
Rose Quartz हार्ट शेप में सबसे लोकप्रिय रत्न है। यह सच्चे प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है। इसे ‘लव स्टोन’ भी कहा जाता है।
Image: FreepikAdvertisement

हार्ट शेप अंगूठी पहनने से मिलती है मानसिक शांति
एमथिस्ट का हार्ट शेप वर्जन पहनने से मन शांत रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यह मानसिक तनाव को कम करता है और शांति प्रदान करता है।
Image: Freepik
फैशन और फेंगशुई दोनों में असरदार
हार्ट शेप रत्न सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं, बल्कि फेंगशुई और वैदिक ज्योतिष के अनुसार भी भाग्य को चमकाने वाले होते हैं। ये आकर्षण और पॉजिटिव वाइब्स लाते हैं।
Image: Freepik
किस तरह इसे पहनने से मिलेगा बेहतर परिणाम?
हार्ट शेप रत्न को लॉकेट या रिंग में पहनना शुभ होता है। खासतौर पर इसे दिल के पास, यानी गले में पहनना सबसे अच्छा माना जाता है।
Image: Meta AIPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 17:42 IST