
अपडेटेड 17 August 2025 at 14:44 IST
Green Chilli: शूगर पेशेंट्स के लिए रामबाण है हरी मिर्च, स्वाद के साथ सेहत का भी है खजाना; जानें खाने का सही तरीका
हरी मिर्च न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यह छोटी सी दिखने वाली मिर्च अपने औषधीय गुणों से कई बीमारियों का रामबाण इलाज करती है, खासकर डायबिटीज मरीजों के लिए यह स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना है। तो जानते हैं इसके फायदे और खाने के सही तरीकों के बारे में...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हरी मिर्च भोजन को नेचुरल तरीके से तीखा करने के साथ ही स्वाद भी बढ़ाती है। आयुर्वेद में इसे ‘कुमऋचा' कहा जाता है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और शरीर के तापमान को भी संतुलित रखता है।
Image: Pexels
हरी मिर्च में विटामिन A, B6, C, और K के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह डायबिटीज, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और पाचन तंत्र को मजबूत करती है।
Image: PexelsAdvertisement

हरी मिर्च में विटामिन C और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है।
Image: Pixabay
हरी मिर्च ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसमें मौजूद कैप्साइसिन इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर करता है, जो डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है।
Image: FreepikAdvertisement

हरी मिर्च ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसमें मौजूद कैप्साइसिन इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर करता है, जो डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है।
Image: Pexels
डायबिटीज ही नहीं जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए भी हरी मिर्च बहुत ही लाभदायक है। यह BP को कंट्रोल करने का काम करती है।

हरी मिर्च पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करती है, जिससे पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है। यह कब्ज और गैस जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है।

हरी मिर्च कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में भी मदद करती है, जिससे हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम कम होता है।
Image: Freepik
मगर किसी भी चीज को अधिक खाने से लाभ नहीं बल्कि नुकसान ही होता है। एक्सपर्ट इसे सीमित मात्रा में खाने की सलाह देता है। एक बार में अधिक मिर्च खाएंगे तो आपके पेट जलन भी हो सकती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 14:44 IST