
अपडेटेड 21 October 2025 at 21:41 IST
Laung Water Benefits : खाने के बाद एक गिलास पानी में डाल लें ये एक चीज, पेट की समस्या से मिलेगा छुटकारा
Laung Water Benefits : क्या आपको भी पेट की समस्या बनी रहती है तो आप रोजाना एक गिलास पानी में लौंग डालकर पीने से फायदे हो सकते हैं। आइए इस फोटो गैलेरी में विस्तार से जानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लौंग पानी पीने के फायदे
खाने के बाद एक गिलास गर्म पानी में 1-2 लौंग डालकर पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
Image: Meta AI
अपच और गैस में राहत
लौंग एंटी-फ्लैटुलेंट गुणों से भरपूर होती है, जो गैस, अपच और ब्लोटिंग में राहत देती है।
Image: Meta AIAdvertisement

एसिडिटी को कहें अलविदा
खाने के बाद लौंग वाला पानी पीने से एसिडिटी कंट्रोल होती है और सीने की जलन भी कम होती है।
Image: Freepik
भूख बढ़ाने में सहायक है लौंग का पानी
अगर भूख कम लगती है, तो लौंग का पानी पीना आपकी भूख को नैचुरल तरीके से बढ़ा सकता है।
Image: Meta AIAdvertisement

पेट के कीड़ों से राहत
लौंग में मौजूद यूजेनॉल पेट के कीड़ों को मारने में असरदार होता है।
Image: Meta AI
कब और कैसे लें लौंग पानी
खाने के 10-15 मिनट बाद 1-2 लौंग एक गिलास गुनगुने पानी में डालकर पिएं। नियमित सेवन से लाभ दिखेगा।
Image: Meta AIPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 21:41 IST