
अपडेटेड 8 October 2025 at 14:52 IST
इंफेक्शन, थकान सब दूर...बेसन वाला दूध पीने के और भी हैं कई फायदे, ये बीमारियां भी होंगी दूर, फॉलो करें रेसेपी
Besan Milk Benefits: ठंड के मौसम में जब गला खराब हो या शरीर में थकान महसूस हो, तो लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन अगर आप बेसन, घी और दूध से बने इस देसी हेल्थ ड्रिंक को ट्राय करेंगे, तो आपको न सिर्फ स्वाद मिलेगा बल्कि ढेरों सेहत लाभ भी। ये पेय आपके लंग्स, गले और थकावट जैसी दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऐसे बनाएं बेसन वाला दूध
बेसन, घी और दूध को मिक्स करके पीने से शरीर को ताकत-एनर्जी एक साथ मिलती है। एक चमच बेसन को थोड़ा घी में भून लें। फिर इसे गरम दूध में डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि गांठें न बनें।
Image: Freepik
नहीं डालना चाहिए डायरेक्ट बेसन
बिना घी में भुने हुए बेसन को अगर आप डालेंगे तो उसमें गांठें बन जाएगी। जिससे स्वाद और असर दोनों बिगड़ जाते हैं। इसी लिए घी में भुनकर बेसन को मिक्स करना ही बेहतर ऑप्शन है।
Image: FreepikAdvertisement

शहद मिक्स करने के फायदे
इस ड्रिंक में मिठास के लिए चीनी की जगह एक चम्मच शहद मिलाएं। ये शुगर लेवल नहीं बढ़ाता और स्वाद को नेचुरल बनाता है।
Image: Freepik
गले और लंग्स की हो जाती है सफाई
ये बेसन वाला दूध धूल-मिट्टी और इंफेक्शन से शरीर को बचाता है। गला दर्द या खांसी की दिक्कत में भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।
Image: FreepikAdvertisement

शरीर की थकान भी करता है दूर
बेसन दूध न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाता है बल्कि थकावट और कमजोरी को भी दूर करता है। इसे पीने पर स्वाद बिलकुल देसी रबड़ी दूध जैसा लगता है। ये सेहत के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 14:30 IST