
अपडेटेड 22 August 2025 at 23:34 IST
Rose Water Benefits: खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई रूपों में मददगार है गुलाब जल, जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका, आप दिखेंगी सुंदर
खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए गुलाब जल बहुत पसंद किया जाता है। यह न सिर्फ हमारी त्वचा को ठंडक देता है बल्कि नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने में भी मदद करता है। सदियों से महिलाएं गुलाब जल का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए करती आई हैं। आइए जानते हैं गुलाब जल के फायदे और इसके इस्तेमाल के सही तरीके क्या हैं?
- फोटो गैलरी
- 1 min read

गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को अंदर से साफ, हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाती हैं।
Image: Freepik
गुलाब जल के फायदे
चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाए: गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है और थकी हुई त्वचा में नई जान डालता है।
Image: FreepikAdvertisement

पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करे: इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन को रोकते हैं।
Image: Freepik
डार्क सर्कल्स कम करें: रोजाना आंखों के आसपास कॉटन से गुलाब जल लगाने पर डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है।
Image: FreepikAdvertisement

सनबर्न और टैनिंग से बचाए: गुलाब जल ठंडक पहुंचाता है और धूप से जली हुई त्वचा को आराम देता है।
Image: Pexels
एंटी-एजिंग के रूप में करें काम: गुलाब जल झुर्रियों और फाइन लाइन्स को धीरे-धीरे कम करके स्किन को टाइट बनाता है।
Image: Freepik
गुलाब जल इस्तेमाल करने के सही तरीके
फेस टोनर की तरह गुलाब जल को चेहरा धोने के बाद कॉटन पैड पर लगाकर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें।
Image: Freepik
फेस पैक बनाकर मुल्तानी मिट्टी, बेसन या एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं।
Image: freepik
आंखों की थकान दूर करने के लिए रूई में गुलाब जल भिगोकर आंखों पर रखें।
Image: Freepik
मेकअप फिक्सर के रूप में स्प्रे बॉटल में गुलाब जल भरें और मेकअप के बाद चेहरे पर स्प्रे करें।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 23:34 IST