
अपडेटेड 25 August 2025 at 18:14 IST
Beauty Tips: चिपचिपे मौसम में चेहरे पर चाहिए निखार? अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे
चेहरे की चिपचिपाहट स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा देती है, ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय आपके चेहरे को ग्लोइंग, सुंदर और हेल्दी बना सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नींबू और गुलाब जल टोनर
नींबू का रस मिलाकर गुलाब जल के साथ लगाएं। इससे त्वचा टोन रहती है और ताजगी बनी रहती है। रोजाना इस्तेमाल करें।
Image: Meta-AI
खीरा फेस पैक
कटा हुआ खीरा पीसकर उसका फेस पैक बनाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है और तैलीय त्वचा से लड़ने में मदद करता है।
Advertisement

एलोवेरा जेल पैक
ताजा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और तैलीयपन को कम करता है।
Image: Meta-AI

टमाटर फेस पैक
टमाटर का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को साफ और ताजा बनाता है।
Advertisement

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह अतिरिक्त तेल सोख लेता है और त्वचा को साफ करता है।

पपीता फेस पैक
पपीते का पल्प मसले और चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को निखार बनाता है।
Image: Meta-AI

ऑरेंज जूस फेस पैक
ऑरेंज जूस में गुलाब जल मिलाकर पूरे फेस पर लगाएं।यह त्वचा को कोमल करता है।
Image: Meta-AI
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 14:17 IST