
अपडेटेड 27 November 2025 at 19:31 IST
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की बाल्टी और मग पर पीले दाग से हैं परेशान? अब मिनटों में चमकेंगे, जानें आसान घरेलू ट्रिक्स
Bathroom Cleaning Tips बाथरूम की सफाई सिर्फ टाइल्स और पॉट की ही नहीं मानी जाती है। रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, मग और प्लास्टिक स्टूल पर भी पानी की परत, साबुन की झाग और पीले दाग जम जाते हैं। ये नॉर्मल पानी और साबुन से आसान से नहीं निकलते हैं। ऐसे में महीने में एक बार डीप क्लीनिंग की बहुत जरूरत होती है। आइए आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप बाथरूम की चीजों को मिनटों में साफ कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read
1/6
|
|

किसी भी प्रकार के बाथरूम क्लीनर की हेल्प से आप प्लास्टिक की बाल्टी, स्टूल और मग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
Image: freepik2/6
|
|

कैसे करें साफ?
- ग्लव्स पहन लें
- क्लीनर को बाल्टी, मग और स्टूल पर अच्छी तरह लगाएं
- दस मिनट के लिए छोड़ दें
- ब्रश या स्क्रबर से हल्का रगड़ें
- सफाई के बाद ये चीजें बिलकुल नई जैसी दिखने लगती हैं।
Advertisement
3/6
|
|

हल्का एसिड का इस्तेमाल करें
आधा कप एसिड बाल्टी में डालें
ब्रश से अच्छे से फैलाएं
पांच मिनट छोड़ दें
स्क्रबर से साफ कर लें
एसिड स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ग्लव्स पहनकर ही इस्तेमाल करें।
4/6
|
|

ईनो और नींबू का कमाल
अगर केमिकल नहीं इस्तेमाल करना चाहते, तो ईनो और नींबू का घरेलू नुस्खा भी काफी मददगार होता है।
Image: FreepikAdvertisement
5/6
|
|

- बाल्टी में एक ईनो का पैकेट डालें
- एक नींबू का रस मिलाएं
- थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर पेस्ट बनाएं
- ब्रश से पूरी सतह पर लगा दें
- कुछ देर बाद रगड़कर धोने पर बाल्टी एकदम सफेद और चमकदार हो जाती है।
6/6
|
|

बाल्टी, मग और स्टूल की ये डीप क्लीनिंग ट्रिक्स काफी आसान होती हैं, साथ ही कम खर्च में रिजल्ट भी देखने को मिलते हैं। महीने में एक बार ऐसे साफ करने से बाथरूम भी अधिक साफ-सुथरा और हाइजीनिक बना रहता है।
Image: FreepikPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 19:28 IST