
अपडेटेड 6 August 2025 at 18:11 IST
Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की गंदगी से हैं परेशान? 10 रुपये खर्च कर बनाएं ये क्लीनर, 5 मिनट में चमक उठेगा कोना-कोना
Bathroom Cleaning Tips: सिर्फ 5 मिनट में बाथरूम साफ करने के आसान तरीके जान लें। यहां सिर्फ आपको कुछ चीज़े इकट्ठा करनी ही और घोल बनाकर इस्तेमाल करना है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बाथरूम की सफाई करना अक्सर बड़ा काम लगने लगता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने बाथरूम को जल्दी से जल्दी और आसानी से साफ कर सकते हैं। Image: AI

सबसे पहले बाथरूम सफाई के लिए ये कुछ जरूरी सामान इकट्ठा करें। जैसे- ब्रश, स्क्रबर, माइक्रोफाइबर क्लॉथ, वाइपर, विनेगर, बेकिंग सोडा, टॉयलेट क्लीनर और बस डिटर्जेंट। Image: AI
Advertisement

बाथरूम को खाली करें: फर्श पर रखे सभी सामान और नॉब पर टंगे सभी कपड़ों को बाहर निकालकर बाथरूम को जितना हो सके खाली कर लें।

क्लीनर लिक्विड तैयार करें: डिटर्जेंट, विनेगर और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में पानी में मिलाकर क्लीनर लिक्विड तैयार करें। इसे हर जगह छिड़कें और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें।
Advertisement

टैब और शावर साफ करें: माइक्रोफाइबर क्लॉथ से वॉटर टैब और शावर हैड को साफ करें। यदि जंग के दाग हैं, तो विनेगर और बेकिंग सोडा से तैयार क्लीनर का यूज कर साफ करें।

टाइल्स और फर्श साफ करें: इतने आप टैप साफ करेंगे इतने क्लीनर लिक्विड अपना काम कर चुका होगा, बस फिर स्क्रबर से टाइल्स और फर्श को साफ करें और साफ पानी से धो लें।

टॉयलेट साफ करें: ब्रश से टॉयलेट को साफ करें और जेट स्प्रे का यूज कर क्लीनर को साफ करें और कोने कोने से निकालें।

इन आसान टिप्स का पालन करके, आप अपने बाथरूम को 10 मिनट में साफ और चमकदार बना सकते हैं। बस वक्त पर बीच बीच में सफाई करें और अपने बाथरूम को मेहमानों के लिए तैयार रखें। Image: AI
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 18:11 IST