sb.scorecardresearch
Periods Pain

पब्लिश्ड 23:07 IST, May 22nd 2024

Periods Pain: पीरियड्स खत्म होने के बाद भी रहता है कमर और पेट में दर्द? हो सकती है ये परेशानी

Periods में होने वाला दर्द इसके खत्म होने के साथ ही नॉर्मल हो जाता है, लेकिन कुछ महिलाओं में यह दर्द बाद भी रहता है, इसके पीछे कुछ गंभीर समस्या हो सकती है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: Periods Pain: पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। हालांकि ये हर किसी को होता है और मासिक धर्म के खत्म होने के साथ ही यह दर्द भी नॉर्मल हो जाता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/6: लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें पीरियड्स के खत्म होने के बाद भी दर्द और ऐंठन का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी ऐसा होता है, तो सावधान हो जाइए, यह गंभीर समस्या का तरफ इशारा हो सकता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

3/6: कुछ महिलाओं को पीरियड्स के बाद बैक पेन, पेट में ऐंठन, जॉइंट पेन होता है। ऐसा पीरियड्स के बाद शरीर में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेवल बढ़ने से होता है। हालांकि कुछ दिन में यह ठीक हो जाता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

4/6: पीरियड्स के दौरान ब्लड लॉस होने के कारण भी ऐसा होता है। इससे एनर्जी लेवल कम होता है, खून की मात्रा कम होने से चिड़चिड़ापन मूड स्विंग्स हो जाता है। ऐसे में मासिक धर्म में अपनी सेहत का खास ध्यान रखें। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

5/6: यह एडिनोमायोसिस नाम की एक बीमारी है, जिसमें यूटरस की मांसपेशियों के अंदर मौजूद लाइनिंग टिशू जिसे हम एंटोमीट्रियम कहते हैं उसमें सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से पीरियड्स के बाद तेज दर्द होता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

6/6: कुछ महिलाओं में फाइब्रॉएड की शिकायत हो जाती है। यह एक तरह का ट्यूमर होता है, जिसका साइज बढ़ने से पीरियड के दौरान तेज दर्द हो जा सकता है और पीरियड के बाद भी यह दर्द बना रह सकता है। / Image: Freepik

अपडेटेड 23:07 IST, May 22nd 2024