
अपडेटेड 22 October 2025 at 18:45 IST
Anti Aging Drink: रोज पी लें ये ड्रिंक, 30 साल की उम्र में भी दिखेंगे 20 जैसा; हर कोई पूछेगा सेहत का राज
Anti Aging Drink: आइए हम आपको इस फोटो गैलेरी में एक ऐसे ड्रिंक को पीने के बारे में बताएंगे। जो इम्यूनिटी के साथ-साथ आपकी उम्र को भी एकदम जवान रखती है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अगर आप भी चाहते हैं कि चेहरे पर झुर्रियां न हों, बाल काले ही बने रहें और 30 की उम्र में भी आप 20 साल के ही जवां दिखें तो बस आज से ही एक जादुई ड्रिंक पीना शुरू कर दीजिए। Image: Freepik

जादुई ड्रिंक में क्या-क्या मिलाएं?
आंवला- विटामिन C का पावरहाउस है. यह कोलेजन बढ़ाता है जो स्किन को टाइट रखता है।
Image: FreepikAdvertisement

अदरक- एंटी-एजिंग एंजाइम से भरपूर होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे स्किन में ग्लो आता है।
Image: Freepik
पुदीना- पुदीना स्किन को ठंडक देता है और मुंहासों से बचाता है।
Image: FreepikAdvertisement

नींबू - शरीर को डिटॉक्स करता है और स्किन को साफ करने में मदद करता है।
Image: Freepik
शहद- नेचुरल ग्लो लाने वाला स्वीटनर है. यह नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
Image: Freepik
काला नमक- काला नमक डाइजेशन का दोस्त माना जाता है. इसका सेवन डाइजेशन ठीक करता है और ब्लोटिंग घटाता है।
Image: Freepik
कैसे बनाएं ये ड्रिंक
1 चमच आंवला जूस
1/2 चम्मच अदरक का रस
5-6 पुदीना पत्ते
1/2 नींबू का रस
1 चम्मच शहद
एक चुटकी काला नमक
1 गिलास गुनगुना पानी
Image: Freepik
बनाने का तरीका क्या है?
सभी चीजों को मिक्सी में डालें और ब्लेंड कर लें। एक बार छान लें ताकि फाइन टेक्सचर मिले। रोज सुबह खाली पेट पी लें।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 18:44 IST