
अपडेटेड 17 July 2025 at 19:58 IST
Anti Ageing Foods: चेहरे पर दिखने लगे हैं बढ़ती उम्र के लक्षण? आज ही इन चीजों को करें डाइट में शामिल, त्वचा दिखेगी जवां
How To Look Young: बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर नजर आने लगता है और चेहरे पर झुर्रियां, त्वचा का ढीलापन, फाइन लाइन्स नजर आ सकती हैं। वहीं त्वचा की रंगत पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा जवां और चमकदार दिखे, तो आपको अपनी डाइट में कुछ खास एंटी-एजिंग फूड्स को शामिल करना चाहिए। सही खान-पान से त्वचा की उम्र को धीमा किया जा सकता है और आप लंबे समय तक यंग दिख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो उम्र के असर को कम करने में मदद करते हैं:
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अखरोट
अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में फायदेमंद है।
Image: Freepik
एवोकाडो
एवोकाडो हेल्दी फैट्स, विटामिन E और C का अच्छा स्रोत है, जो स्किन को अंदर से पोषण देता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। इससे त्वचा में ग्लो आता है।
Image: UnsplashAdvertisement

टमाटर
टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाता है और स्किन टोन को बेहतर करता है। ये स्किन को टाइट और फ्रेश बनाए रखता है।
Image: Freepik
बेरीज
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी या आंवला जैसी बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होती हैं, जो स्किन को रिपेयर करने और कोलेजन बनाने में मदद करती हैं। इससे त्वचा बनी रहती है जवां और चमकदार।
Image: FreepikAdvertisement

गाजर
गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन स्किन को डैमेज से बचाता है और एक नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। इसका सेवन करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहती है।
Image: Freepik
ग्रीन टी
ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल्स होते हैं जो शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। रोजाना एक से दो कप ग्रीन टी पीना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
Image: Canva
हाइड्रेशन है जरूरी
पर्याप्त मात्रा में पानी पीना सबसे जरूरी है। पानी स्किन से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और उसे अंदर से हाइड्रेटेड रखता है, जिससे चेहरा हेल्दी और चमकदार नजर आता है।
Image: Canva
डार्क चॉकलेट
अगर मीठा खाने का मन हो, तो डार्क चॉकलेट खाएं। इसमें फ्लावोनॉयड्स होते हैं जो स्किन को UV किरणों से बचाते हैं और ब्लड फ्लो बेहतर करके चेहरे पर ग्लो लाते हैं।
Image: PexelsDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 16:37 IST