
अपडेटेड 31 October 2025 at 19:10 IST
Kidney Health Drinks: किडनी हेल्थ के लिए 5 बेस्ट ड्रिंक्स, बॉडी को अंदर से करेंगे डिटॉक्स
Kidney Health Drinks: आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों को खानपान खराब होता जा रहा है। इसीलिए बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। किडनी हमारे शरीर के वेस्ट मटीरियल को फिल्टर करती हैं, तरल संतुलन बनाकर रखती हैं और जरूरी मिनरल्स को सुरक्षित रखती हैं। लेकिन ज्यादातर लोग तब तक ध्यान नहीं देते जब तक कोई परेशानी न हो। अगर आप अपनी किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो बैलेंस डाइट के साथ डिटॉक्स करने वाली ड्रिंक्स को ट्राई कर सकते हैं
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नींबू पानी
बिना चीनी वाला नींबू पानी पीना किडनी को हेल्दी रखने का आसान तरीका है। इसमें साइट्रिक एसिड मौजूद होता है जो यूरिन साइट्रेट को बढ़ाता है, जिससे कैल्शियम ऑक्सालेट पथरी बनने से रोकथाम होती है।
Image: Freepik
तरबूज का जूस
इसमें सिट्रूलिन पाया जाता है, जो शरीर से अमोनिया-यूरिक एसिड को निकालने में मदद करता है। प्यूरीन की कम मात्रा के कारण, यह उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें यूरिक एसिड की समस्या रहती है।
Image: freepikAdvertisement

आंवला जूस
आंवला यानी इंडियन गूसबेरी, विटामिन C और पॉलीफेनॉल्स से भरपूर होता है। यह ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। आधा गिलास आंवला जूस सुबह खाली पेट पीना किडनी को डिटॉक्स करने में बेहद असरदार है।
Image: freepik
किडनी हेल्थ के लिए सिर्फ ड्रिंक्स ही नहीं, पानी की पर्याप्त मात्रा, बैलेंस डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल भी बेहद जरूरी होती है। इसीलिए डिटॉक्स ड्रिंक्स के साथ, इन चीजों का भी ध्यान रखें।
Image: FreepikAdvertisement

ऊपर बताई गईं नेचुरल ड्रिंक्स को अपनी रोजाना की लाइफस्टाइल में शामिल करें। इससे आपकी किडनी फंक्शन और ओवरऑल हेल्थ दोनों में सुधार होगा।
Image: FreepikPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 19:10 IST