
अपडेटेड 31 October 2025 at 21:58 IST
Green Vegetables: सर्दी के मौसम में हरी सब्जियों से बनी ये 5 तरह की डिशेज जरूर करें ट्राई, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट का स्वाद
Easy And Quick Winter Recipes: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में हरी-भरी सब्जियों की भरमार लग जाती है। इस समय की हरी सब्जियां न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होती हैं। इनमें आयरन, कैल्शियम, फाइबर और विटामिन की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर को गर्मी देती हैं और रोगों से बचाती हैं। अगर आप भी सर्दियों में हेल्दी और टेस्टी खाने का मजा लेना चाहते हैं, तो हरी सब्जियों से बनी ये 5 डिशेज जरूर ट्राई करें -
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सरसों का साग और मक्के की रोटी
सर्दियों की सबसे फेवरेट डिश यानी सरसों के साग में सरसों, पालक और बथुआ जैसी हरी सब्जियों का बेहतरीन मेल होता है।
Image: Freepik
इसमें देसी घी का तड़का और ऊपर से मक्के की रोटी का साथ स्वाद का कोई जवाब नहीं है। यह डिश शरीर को गर्म रखती है और एनर्जी भी देती है।
Image: FreepikAdvertisement

मेथी पराठा
मेथी के पत्ते सर्दी के मौसम में खूब मिलते हैं। मेथी से बने पराठे नाश्ते या लंच दोनों के लिए परफेक्ट हैं। मेथी आटा में मिलाकर बनाई जाती है, जो स्वाद में लाजवाब और सेहत में बेमिसाल होती है।
Image: Freepik
पालक पनीर
पालक और पनीर का कॉम्बिनेशन लोगों का फेवरेट रहा है। हरे पालक की ग्रेवी में नरम पनीर के टुकड़े डालकर बनाई गई ये डिश न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि आयरन और प्रोटीन से भी भरपूर होती है।
Image: unsplashAdvertisement

बथुआ रायता
अगर आप हेल्दी खाना चाहते हैं, तो बथुआ रायता जरूर ट्राई करें। उबले हुए बथुए को दही में मिलाकर इसमें थोड़ा भुना जीरा, काला नमक और लाल मिर्च डालें। यह पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
Image: Freepik
पालक का सूप
पालक का सूप शरीर को गर्म रखता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए बस पालक को उबालकर ब्लेंड करें और लहसुन, काली मिर्च और थोड़ा मक्खन डालकर उबाल लें।
Image: Freepik
सर्दियों में हरी सब्जियां सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत भी देती हैं। इनसे बनी डिशेज खाने में हल्की, स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं।
Image: Freepik
इस बार सर्दियों में रेस्टोरेंट जाने के बजाय घर पर ही इन हरी सब्जियों से बने व्यंजनों का मजा ले सकते हैं और सेहतमंद रह सकते हैं।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 21:58 IST