
अपडेटेड 14 August 2025 at 17:37 IST
15 August 2025: ऑफिस में दिखना है सबसे अलग? साड़ी पहनने के साथ इन आसान टिप्स से बनें स्टाइलिश
15 August 2025: 15 अगस्त को अगर आप ऑफिस जा रहे है और आपको सबसे अलग दिखना है। तो साड़ी पहनने के साथ आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

साड़ी का कलर और प्रिंट
तिरंगे के रंग केसरिया, सफेद और हरा में या फिर इन रंगो के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी को पहनें। आप हल्के रंग जैसे पेस्टल शेड्स या पूरे सफेद रंग की साड़ी भी चुन सकते हैं।
Image: Meta AI
ब्लाउज की डिजाइन
साड़ी के कॉन्ट्रास्टिंग या मैचिंग ब्लाउज पहनें। आप सिंपल कॉटन या सिल्क के ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। अगर साड़ी सिंपल है, तो थोड़ा डिजाइन वाले ब्लाउज भी बढ़िया ऑप्शन हैं।
Image: FreepikAdvertisement

लाइट मेकअप
ऑफिस के लिए लाइट और नेचुरल मेकअप सबसे अच्छा ऑप्शन है। आंखों में काजल, हल्का लाइनर और न्यूड लिपस्टिक आपको सुंदर बना देगा।
Image: Freepik
एक्सेसरीज
भारी गहने पहनने से बचें। आप छोटे इयररिंग्स, एक पतली चेन या सिंपल घड़ी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को प्रोफेशनल बना देगा।
Image: FreepikAdvertisement

कंफर्टेबल फुटवियर पहनें
साड़ी के साथ हील्स पहनने के बजाय, फ्लैट्स, वेजेज या एथनिक सैंडल पहनें। इससे आप पूरे दिन आराम से रह पाएंगी।
Image: instagram
हेयर स्टाइल
अपने बालों को खुला रखने की बजाय एक साफ-सुथरा बन, पोनीटेल या फिर सिंपल चोटी बनाएं। यह आपको एक एलिगेंट और प्रोफेशनल लुक देगा।
Image: Unsplash
साड़ी को सही तरीके से ड्रेप करें
साड़ी को इस तरह से ड्रेप करें कि उसे ऑफिस में काम करते समय संभालने में दिक्कत न हो। प्लीट को ढंग से पिन करें और पल्लू को भी ठीक से सेट करें।
Image: Meta AIPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 17:37 IST