
अपडेटेड 23 July 2025 at 13:46 IST
EMI भर-भरकर हो गए हैं परेशान? ऐसे कम कर सकते हैं Loan का बोझ
आजकल लोग बात-बात पर लोन ले लेते हैं और फिर हर महीने सैलरी आते ही EMI भरते-भरते परेशान हो जाते हैं। घर खरीदने से लेकर कार लेने या बच्चों को पढ़ाने तक...लोग बैंक से लोन ले लेते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

अपनी जरूरतों या फिर ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए लोग लोन इसलिए लेते हैं ताकि पूरा पेमेंट एक बार में ना करना पड़े। हालांकि, EMI के साथ ब्याज फिर आपकी कमर तोड़ने लगता है।
Image: Canva
आपको लोन के लिए प्लानिंग करके चलना चाहिए, ताकि समय रहते जल्दी से कर्ज चुका सकें। अलग से कुछ रुपए अलग से प्रीपेमेंट के लिए पैसे सेव कर लें।
Image: CanvaAdvertisement

प्रीपेमेंट के लिए पहले अपने बैंक से विचार कर लें। उनसे पूछ लें कि प्रीपेमेंट पर कोई दंड तो नहीं लगेगा।
Image: Canva
अगर आपकी सैलरी बढ़ गई है, या फिर आपके पैसे ज्यादा पैसे बच रहे हैं, तो फिर अपनी ईएमआई बढ़ाने की रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं।
Image: CanvaAdvertisement

RBI जब ब्याज की दरों को कम करता है, तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अपने बैंक से ब्याज दर कम नहीं करवाते हैं। ऐसे में आप अपने बैंक से बात करें और ब्याज दर कम करवाने की मांग करें।
Image: Canva
अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं, तो आप अपना पूरा लोन एकसाथ ही चुका सकते हैं। इससे आप ब्याज के पैसे बचा लेंगे।
Image: CanvaPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 13:46 IST