
अपडेटेड 27 May 2025 at 09:31 IST
तेज प्रताप या तेजस्वी... लालू यादव के दोनों बेटों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?
लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की शिक्षा को लेकर अक्सर तुलना होती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों में से कौन कितना पढ़ा-लिखा है?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

लालू यादव ने अपने बड़े तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इसके अलावा परिवार से भी बेदखल करने का ऐलान किया है।

लालू यादव ने इस कार्रवाई के पीछे तेज प्रताप के गैर जिम्मेदाराना आचरण और पारिवारिक मूल्यों और सार्वजनिक शिष्टाचार से हटने का हवाला दिया।
Advertisement

इसके बाद से लोग तेज प्रताप को लेकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के मन में उनसे जुड़े कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जिनमें उनकी पढ़ाई भी शामिल हैं।

लोगों के मन में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है इसे जानने को लेकर खलबली मची हुई है। ऐसे में चलिए बताते हैं।
Advertisement

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार से 12वीं तक की पढ़ाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला तो लिया था, लेकिन डिग्री की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।

तेजस्वी यादव IPL टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बाद में वो राजनीति में आए और डिप्टी सीएम भी बनें। आज उनकी गिनती बिहार के बड़े नेताओं में होती है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 09:31 IST