
अपडेटेड 7 May 2025 at 17:23 IST
मांग में सिंदूर और भारतीय सेना को सैल्यूट, पाकिस्तान के खिलाफ हुए Operation Sindoor पर सीमा हैदर का रिएक्शन वायरल
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसकी गूंज देशभर में सुनाई दे रही है।

अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई पर सीमा हैदर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद, जय भारत।'
Image: XAdvertisement

इस में सीमा हैदर सुहाग की निशानी मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। भारत के समर्थन में उनको नारेबाजी करते देख हर कोई गर्वित महसूस कर रहा है। Image: Republic

इससे पहले पहलगाम में हुए हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग उठ रही थी। हालांकि, उनकी नागरिकता को लेकर अबतक भारत की ओर से किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है। Image: Instagram
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हुई हत्या का बदला लिया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें अबतक 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
Image: Republic WorldPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 17:23 IST