अपडेटेड 28 June 2025 at 17:13 IST
1/5:
रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना मामले में एडीएम श्याम सिंह राणा ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सर्च अभियान का नेतृत्व किया।
/ Image: Republic2/5:
पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें सक्रिय होकर 6 अलग-अलग टीमें बनाकर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक सर्च अभियान चला रही हैं।
/ Image: Republic3/5:
जिला रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में लापता लोगों की खोजबीन के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
/ Image: Republic4/5:
सर्च अभियान के दौरान श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चौरास डैम इलाके में एक शव मिला है। शव की पहचान मौली सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, पूना कुंभरिया रोड, गुजरात, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
/ Image: Republic5/5:
सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के तहत अब तक 5 शवों को खोज लिया गया है, जबकि 7 अन्य लोगों की तलाश के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
/ Image: Republicपब्लिश्ड 28 June 2025 at 17:13 IST