Ram Mandir Ayodhya

Updated January 22nd, 2024 at 06:55 IST

रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आईं भव्य तस्वीरें

Ram Mandir: तैयारियां पूरी हो गई है। अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज गई है। अब बस रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है, जिसमें कुछ ही घंटे बाकी रह गया।

Reported by: Ruchi Mehra

1/6: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है। मंदिर के अंदर और बाहर फूलों से सजावट की गई है। शानदार लाइटिंग के साथ मंदिर का नजारा देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।/ Image: Republic

2/6: राम मंदिर की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह मंदिर के खंभों से लेकर दीवारों तक फूलों को अलग-अलग डिजाइन से डेकोरेट किया गया है।/ Image: Republic

3/6: प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है। फूलों से सजा हुआ मंदिर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। / Image: Republic

4/6: फूलों के साथ मंदिर के भीतर हर खंभों पर लाइटिंग भी की गई, जो काफी शानदार लग रही है। हर पिलर को अलग-अलग तरह की लाइटिंग से सजाया गया है। / Image: Republic

5/6: मंदिर का गर्भगृह जहां रामलला की स्थापना होगी, वो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसकी भव्यता देखते ही बन रही है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर से सामने आई ये तस्वीरें यकीनन हर रामभक्त का मन मोह लेंगी।/ Image: Republic

6/6: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। इस समारोह में पीएम मोदी समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होगीं। 23 जनवरी से राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।/ Image: Republic

Published January 21st, 2024 at 23:56 IST

Whatsapp logo