अपडेटेड 8 May 2025 at 10:46 IST
1/6:
Premanand Maharaj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा के दौरान एक हादसा हो गया।
/ Image: Facebook
2/6:
हालांकि इस हादसे में प्रेमानंद महाराज बाल-बाल बच गए और उनके साथ चल रहे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
3/6:
दरअसल, बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से श्रीकृष्ण शरणम स्थित निवास पर जाने के लिए पदयात्रा कर रहे थे।
4/6:
इसी दौरान परिक्रमा मार्ग में लाइट के लिए लगे एंगल के फ्रेम संत प्रेमानंद महाराज के निकलने के दौरान अचानक झुक गए।
5/6:
इस घटना को देखते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। हालांकि, लोहे का यह एंगल सिर्फ झुक कर रह गया और इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
6/6:
इसके बाद प्रेमानंद महाराज के साथ चल रहे भक्तजनों ने एंगल फ्रेम को साइड में किया और प्रेमानंद जी की पदयात्रा अपने स्थान के लिए निकल गई।
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 10:46 IST