
अपडेटेड 17 June 2024 at 14:22 IST
हवा में लटके डिब्बे, मची चीख-पुकार... कितना खौफनाक था कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा? तस्वीरों में देखिए..
Darjeeling Train Accident: दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें अबतक 8
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार (17 जून) सुबह बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी। Image: PTI

दर्दनाक हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल भी है। लोगों को बचाने के लिए NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। Image: PTI
Advertisement

दुर्घटना सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से पहले कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। Image: ANI

रेल हादसे की कुछ भयावह तस्वीरें सामने हैं, जो हादसे दर्दनाक की स्थिति को बयां करती हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बे हवा में लटक गए। Image: ANI
Advertisement

तस्वीरों में देखने मिल रहा है कि टक्कर के बाद मालगाड़ी का कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया। वहीं, दो बोगियां भी एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। हादसे के दौरान तीन बोगियां डिरेल हो गईं। Image: X

हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। Image: X

वहीं दुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क भी स्थापित किया गया। रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया। Image: PTI
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 14:09 IST