
अपडेटेड 19 June 2024 at 15:24 IST
PHOTOS: 1600 सालों में कितनी बदल गई नालंदा यूनिवर्सिटी, पीएम मोदी ने किया नए कैंपस का उद्घाटन
कभी दुनिया को ज्ञान की राह दिखाने वाला Nalanda University को आज नया स्वरूप मिला, नए कैंपस का PM ने उद्घाटन किया है। देखिए-1600 साल पुरानी नालंदा की तस्वीरें
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आज भले ही भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालय दूनिया के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में से न हो, लेकिन एक समय था, जब हमारे भारत में मौजूद विश्वविद्यालय दुनिया में पढ़ाई के मामले में सबसे ऊपर था। Image: X

Nalanda University का आज पुनर्जन्म हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है। Image: X/ @NarendraModi
Advertisement

बिहार में आज भी इस विश्व प्रसिद्ध प्राचीन बौद्ध विश्वविद्यालय के खंडहर स्थित हैं। आवासीय परिसर के तौर पर यह पहला विश्वविद्यालय है, जो 800 साल तक अस्तित्व में रहा। Image: Shutterstock

नालंदा में 300 से ज्यादा कमरे थे, सात बड़े-बड़े हॉल थे और इसकी लाइब्रेरी नौ मंजिला हुआ करती थी, जिसका नाम धर्मगूंज था। तुर्की के मुस्लिम शासक बख्तियार खिलजी ने नालंदा यूनिवर्सिटी में आग लगवा दी थी। Image: @khertzgenerati1
Advertisement

इस वक्त विश्वविद्यालय में कुल 17 देश के 400 स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए यहां 10 सब्जेक्ट में पढ़ाई होती है। साथ ही कैंपस में एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी भी बन Image: @PMOIndia
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 13:45 IST