अपडेटेड June 19th 2024, 15:24 IST
1/5: आज भले ही भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालय दूनिया के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में से न हो, लेकिन एक समय था, जब हमारे भारत में मौजूद विश्वविद्यालय दुनिया में पढ़ाई के मामले में सबसे ऊपर था। / Image: X
2/5: Nalanda University का आज पुनर्जन्म हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है। / Image: X/ @NarendraModi
3/5: बिहार में आज भी इस विश्व प्रसिद्ध प्राचीन बौद्ध विश्वविद्यालय के खंडहर स्थित हैं। आवासीय परिसर के तौर पर यह पहला विश्वविद्यालय है, जो 800 साल तक अस्तित्व में रहा। / Image: Shutterstock
4/5: नालंदा में 300 से ज्यादा कमरे थे, सात बड़े-बड़े हॉल थे और इसकी लाइब्रेरी नौ मंजिला हुआ करती थी, जिसका नाम धर्मगूंज था। तुर्की के मुस्लिम शासक बख्तियार खिलजी ने नालंदा यूनिवर्सिटी में आग लगवा दी थी। / Image: @khertzgenerati1
5/5: इस वक्त विश्वविद्यालय में कुल 17 देश के 400 स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए यहां 10 सब्जेक्ट में पढ़ाई होती है। साथ ही कैंपस में एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी भी बन / Image: @PMOIndia
पब्लिश्ड June 19th 2024, 13:45 IST