
अपडेटेड 12 August 2024 at 11:13 IST
हांफती जिंदगी, तैरती गाड़ियां और मौत का कोहराम...पहाड़ से जमीन और रेगिस्तान तक बरिश से हाहाकार
भारत में बारिश आफत बन गई है। हिमाचल से लेकर दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में तबाही मची है, सड़कों पर बाढ़, कई NH बंद, कारें बहीं, कई लोगों की मौत हो गई है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, 250 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, 5 NH से संपर्क टूट चुका है। गाड़ियां बह गईं, शव बरामद हो रहे हैं। Image: Republic

दिल्ली में भी भारी बारिश हुई, यूपी के जालौन में भारी बारिश के बाद एक घर की छत गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। Image: PTI
Advertisement

हिमाचल के ऊना में तबाही की खबर आ रही है, अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं और एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है। राहत कार्यों के लिए SDRF की टीम मौके पर मौजूद है। Image: Video grab

पंजाब के होशियारपुर में एक परिवार की एसयूवी नाले में बह गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और दो लापता हैं। पंजाब में भारी बारिश हो रही है। Image: PTI
Advertisement

हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही हैं, वहीं राजस्थान में रविवार को जयपुर में 63.2 मिमी, अलवर में 14.2 मिमी और माउंट आबू और सीकर में 9-9 मिमी बारिश दर्ज की गई। अभी भी राज्यभर में भारी बारिश हो रही है। Image: PTI
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 11:13 IST