
अपडेटेड 8 September 2025 at 14:30 IST
Online Fraud: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना है तो, इन 6 आसान टिप्स का रखें ध्यान, आपका पैसा रहेगा सुरक्षित
टेक्नोलॉजी जितना विकसित होता जा रहा है, ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी उसी हिसाब से बढ़ रहे हैं। आए दिन किसी ना किसी के साथ स्कैम की चौंकाने वाली घटना आ रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि साइबर ठगों से खुद को कैसे बचा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लोग साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं, और लाखों या करोड़ों रुपए से उन्हें हाथ धोना पड़ता है।
Image: Canva
अनजान मैसेज या फिर ई-मेल पर आने वाले लिंक पर भूलकर भी क्लिक ना करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप साइबर अपराधियों को आपके सा ठगी करने का मौका देते हैं।
Image: canvaAdvertisement

अपने फोन या लैपटॉप के पूरे सिस्टम और सभी एप्लीकेशन को अपडेट करके रखें। इससे आपके फोन की सेक्योरिटी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सुरक्षित रहती है।
Image: Canva
कभी भी आसान से पासवर्ड अपने फोन य़ा लैपटॉप के किसी भी एप्लीकेशन में इस्तेमाल ना करें। अनजान वाईफाई WiFi का इस्तेमाल करने से बचें। अपने वाईफाई पर भी स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाकर रखें।
Image: CanvaAdvertisement

बैंकिंग ऐप यूज करने के बाद उसे लॉग-आउट या कीप मी साइन इन को अनचेक करके ही बंद करें।
Image: CanvaPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 14:30 IST