
अपडेटेड 17 September 2025 at 17:33 IST
Milk Price Cut: दिवाली से पहले जनता के लिए खुशखबरी, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ ये दूध, घी-पनीर के दाम भी घटे, जानिए अब कितनी है कीमत
मदर डेयरी ने जीएसटी कट के बाद दूध, पनीर, घी और बाकी उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सरकार के GST सुधारों के ऐलान के बाद मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध और बाकी उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। Image: @MotherDairyMilk

मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दिया है। इसके अलावा घी-पनीर समेत बाकी सामानों के भी दाम घटाए हैं। Image: @MotherDairyMilk
Advertisement

मदर डेयरी के नए दाम इस प्रकार हैं
मदर डेयरी ने टेट्रा पैक दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर दाम घटाए हैं। लीटर यूएचटी मिल्क (टोंड-ट्रेटा पैक): 75 रुपये (पहले 77 रुपये)

200 ग्राम पनीर का पैकेट: 92 रुपये (पहले 95 रुपये)
400 ग्राम पनीर का पैकेट: 174 रुपये (पहले 180 रुपये)
मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक: 97 रुपये (पहले 100 रुपये)
Advertisement

GST कट का क्या असर? सरकार ने बीते 3 सितंबर को GST सुधारों का ऐलान किया था और तमाम जरूरी सामानों पर लागू टैक्स में कटौती की जानकारी शेयर की थी। Image: AI

वित्त मंत्री ने कहा था कि 22 सितंबर से GST के नए रेट्स लागू होंगे और दूध, पनीर से लेकर एसी-टीवी तक सस्ते हो जाएंगे।

मदर डेयरी की कीमतों में कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने जीएसटी कट के बाद अपने उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा। Image: AI
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 14:28 IST