
अपडेटेड 22 October 2025 at 19:40 IST
WhatsApp का नया फीचर आपके लिए है बड़े काम का, Scam Alerts सर्विस फ्रॉड से आपको बचा लेगा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
Meta ने WhatsApp और Facebook के लिए कुछ जरूरी अपडेट्स जारी किए हैं। जो अपडेट स्कैम को लेकर है। इसमें यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने से बचाएगा। इसके कारण स्कैमर्स आपकी डिटेल्स चुरा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

Meta ने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक अपडेट है। इसमें मेटा यूजर्स को किसी कॉल को जॉइन करने से पहले स्कैम का वर्निंग मिल जाएगा।
Image: Freepik
मेटा का ये अपडेट टूल सिर्फ वॉट्सऐप ही नहीं, दूसरे प्लेटफर्म्स पर भी होगा। इसका असर वॉट्सऐप यूजर्स पर ही पड़ेगा। मेटा ने कहा कि वॉट्सऐप वॉर्निंग यूजर्स की स्क्रीन पर फ्लैश होगी।
Image: FreepikAdvertisement

अज्ञात नंबर से स्क्रीन शेयर करने पर चेतावनी दिखेगी। इसमें लिखा होगा कि अपनी स्क्रीन केवल उन लोगों के साथ ही साझा करें जिन्हें आप जानते हैं।
Image: Freepik
वॉट्सऐप ने साफ किया है कि यह फीचर पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और वॉट्सऐप इसे रिकॉर्ड नहीं करता है। पिछले कुछ समय में, लोग इस फीचर की वजह से स्कैम का शिकार हुए हैं।
Image: FreepikAdvertisement

मेटा के इस सुरक्षा टूल की वजह से वॉट्सऐप के ज़रिए होने वाले फ्रॉड और स्कैम में कमी आएगी। हालांकि, इसके बाद भी लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है।
Image: freepik
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स जोड़ता रहता है। कंपनी जल्द ही अनजान यूजर्स की ओर से मैसेज की लिमिट तय कर सकती है। यानी किसी अनजान नंबर से आपको सीमित मैसेज ही आएंगे। Image: Freepik
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 19:40 IST