Advertisement
1 june 2025 rule change

अपडेटेड 1 June 2025 at 09:45 IST

Rule Change: LPG सिलेंडर के दाम घटने से लेकर आधार-UPI तक... आज से देश में हुए कई बड़े बदलाव, आप पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change, 1 June 2025: हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं, जिसका आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ता है। आज (1 जून) नए महीने की शुरुआत भी कई बदलावों के साथ हुई है। आइए जानते हैं 1 जून 2025 से हुए बड़े बदलावों के बारे में....

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। या तो दाम घटते-बढ़ते हैं या फिर कीमतें स्थिर रहती हैं। इस बार भी LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ। 
 

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

2/9:

इस बार LPG सिलेंडर 24 रुपये सस्ता हुआ है। हालांकि यह कटौती 19 किलो वाले कर्मिशयल सिलेंडर के दामों में हुई है। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/9:

दिल्ली में 1723.50 रुपये, कोलकाता में 1826 रुपये, मुंबई में 1674.50 रुपये और चेन्नई में 1881 रुपये में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर के कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

4/9:

EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जून में लॉन्च होने जा रहा है। इससे PF निकालना, KYC अपडेट और क्लेम प्रोसेस तेज और आसान हो जाएगा। PF के तहत मिलने वाले पैसों को ATM के जरिए निकाला जा सकेगा।
 

/ Image: @socialepfo

Expand icon Description of the pic

5/9:

आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की सुविधा 14 जून 2025 तक ही मिलेगा। इसके बाद इसे ऑनलाइन अपडेट पर 25 रुपये और सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा। 
 

/ Image: Representational

Expand icon Description of the pic

6/9:

म्यूचुअल फंड से जुड़ा नियम भी आज से बदलने जा रहा है। SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए दोपहर 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा।
 

/ Image: Freepix

Expand icon Description of the pic

7/9:

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाया है, जिसके बाद जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव संभव हैं। 
 

/ Image: RBI

Expand icon Description of the pic

8/9:

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव होंगे। अगर यूजर का Auto Debit Transaction फेल होता है, तो ऐसे में बैंक 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू कर सकता है। 
 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

9/9:

NPCI ने नया नियम लागू किया है। UPI पेमेंट के दौरान लोगों को सिर्फ 'Ultimate Beneficiary' यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए नाम नहीं दिखेंगे।

/ Image: File photo

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 09:45 IST