
अपडेटेड 19 October 2025 at 10:05 IST
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने पति पर लुटाया प्यार, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
Agrata Sharmma: अग्रता शर्मा ने पति पवित्र खंडेवाल पर जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने एक दिल छू लेने वाला छोटा सा नोट भी शेयर किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने पवित्र खंडेलवाल संग रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वो पति पर ढेरों प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।
Image: Instagram
अग्रता ने पति को जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में विश किया। उन्होंने अनदेखी तस्वीर शेयर की और दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा।
Image: InstagramAdvertisement

अग्रता ने पति पवित्र संग जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो रेड कलर के गाउन में दिख रही हैं। वहीं उनके पति ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों वादियों के बीच नजर आ रहे हैं।
Image: Instagram
अग्रता ने लिखा, 'उस लड़के के लिए जिसे मैंने अपना दोस्त, प्रेमी, पति, इमोशनल सपोर्ट, ट्रैवल पार्टनर, डे ड्रीम को-एक्टर, पर्सनल ChatGPT, मूवी पार्टनर, सोलमेट और मेरा सब कुछ बनने के लिए मजबूर किया।'
Image: InstagramAdvertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'उस व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं जिसने लाइफटाइम का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया (कोई निकास खंड नहीं)- आपसे अंतहीन प्यार करती हूं, मेरे हमेशा का पसंदीदा इंसान।'
Image: Instagram
अग्रता के इस पोस्ट को खूब प्यार मिल रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है। लोगों कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Image: Instagram
अग्रता शर्मा ने 6 मार्च 2025 को बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल संग शादी की थी। राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिनों तक भव्य समारोह चला था जिसी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं।
Image: InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 09:47 IST