
अपडेटेड 29 August 2025 at 19:36 IST
बेटी अग्रता शर्मा की पापा के साथ जोरदार बॉन्डिंग, जब कुमार विश्वास ने पूछा- कौन है आपका फेवरेट मां या पिता फिर...
पुरानी पीढ़ी से Gen Z तक, सबके चहेते कुमार विश्वास की कविताएं तो आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि कुमार विश्वास के लिए उनकी ये Poem उनकी सभी कविताओं में सबसे खास है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुमार विश्वास अपनी Poem से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। कुमार की दो बेटियां हैं, अग्रता और कुहू शर्मा। कुमार अपनी दोनों बेटियों से बेशुमार प्यार करते हैं।
Image: Instagram
राम का नाम लेते लेते सबके दिलों में अपना घर बनाने वाले कुमार अपनी दोनों ही बेटियों पर जां से ज्यादा प्यार लुटाते हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ये Poem है कौन?
Image: agratasharma-instagramAdvertisement

दरअसल, Poem कुमार की बड़ी बेटी अग्रता का प्यार वाला नाम है। दोनों बाप-बेटी की बॉन्डिंग इतनी प्यारी है, कि आपका दिल स्नेह से भर उठेगा। कुमार प्यार से अग्रता को Pomu भी बुलाते हैं।
Image: Instagram
अग्रता अपने IG पर Q&A कर रही थीं। कुमार ने उनसे पूछा आपका पसंदीदा कौन है? मां और पापा? इस पर अग्रता ने उन्हें टैग करके लिखा- इसके लिए आपको कभी जवाब नहीं मिलने वाला है। हंसने वाले इमोजी भी लगाए।
Image: Agratasharma-instagramAdvertisement

अग्रता ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है कि कैसे जब वह अपने पिता से दूर होती हैं, तो उनके पिता उन्हें किस तरह से प्यार और ममता वाले मैसेज करते हैं।
Image: Agratasharma-Instagram
कुमार अपनी बेटी के साथ ना केवल एक पिता, बल्कि एक भाई एक दोस्त जैसा बॉन्ड भी रखते हैं। कई बार अग्रता के साथ हंसी ठिठोली करते हैं, तो कई बार उन्हें प्यार से चिढ़ाते भी हैं।
Image: Instagram
हालांकि, अग्रता की हाल ही में शादी हो गई, लेकिन उनका अपने पिता के साथ अब भी वही बॉन्ड है। हाल ही में अग्रता ने पहली तीज अपने माता-पिता के साथ मनाई।
Image: InstagramPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 19:36 IST