
अपडेटेड 15:46 IST, April 19th 2024
फर्स्ट फेज में जोश हाई, लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीरें; बुजुर्ग, युवा, दुल्हनों ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024: कई राज्यों से सजी धजी दुल्हनों ने वोट किया तो कई जगह बुजुर्गों और युवाओं की वोट डालते हुए खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

1/5: तमिलनाडु के डिंडीगुल से 102 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्ग महिला अपना वोट करने खुद चलकर आईं थीं। / Image: @vjvwebworld

2/5: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग जारी है, ऐसे में कई राज्यों से सजी धजी दुल्हनों ने वोट किया, जम्मू, एमपी और राजस्थान समेत कई जगह ऐसा नजारा देखने को मिला। / Image: Republic

3/5: तमिलनाडु में तिरुपुर के जयवाभाई सरकारी स्कूल में एक बुजुर्ग महिला मतदान केंद्र पर वोट डालकर काफी खुश नजर आ रही थी। / Image: @saravananwriter

4/5: यह फोटो अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले से आई हैं, जहां एक बुजुर्ग मतदाता अपना वोट डालने जा रही है। / Image: x

5/5: देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग हो रही है, ऐसे में नागरिक अपना मताधिकार इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही युवा भी वोटिंग के लिए आगे आ रहे हैं। / Image: @MineshSompura
पब्लिश्ड 14:43 IST, April 19th 2024