
अपडेटेड 20 June 2025 at 20:46 IST
सियाचिन ग्लेशियर से गलवान घाटी तक... योग दिवस से पहले भारतीय सेना ने बर्फ के बीच किया योगाभ्यास, दिल को छू लेने वाली Photos
International Yoga Day 2025: ध्यान, संतुलन और ऊर्जा से भरपूर कुछ फोटो सामने आ रही है जिसमें योग दिवस 2025 की तैयारी देखी जा सकती है। हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला यह दिन न सिर्फ शारीरिक सेहत, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शांति का उत्सव बन गया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सियाचिन ग्लेशियर पर भी भारतीय सेना के जवानों ने कठिन परिस्थिति में योग का अभ्यास किया।
Image: @firefurycorps
योग अब सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का माध्यम बन चुका है।
Image: @firefurycorpsAdvertisement

पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग कर भारतीय सेना ने योग की कालातीत परंपरा को सम्मान दिया।
Image: @firefurycorps
शाही कांगड़ी की 20,000 फीट ऊंची बर्फीली जमीन पर जवानों ने अडिग संकल्प से योग किया।
Image: @firefurycorpsAdvertisement

गलवान घाटी की 15,000 फीट ऊंचाई पर भी सेना के जवानों ने योग के जरिए फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की।
Image: @firefurycorps
यह दृश्य 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी का प्रतीक है।
Image: @firefurycorps
न्योमा, लद्दाख में कैलाश स्टेडियम में सैकड़ों लोगों ने योग के माध्यम से एकता का प्रदर्शन किया।

इन तस्वीरों में साफ है कि योग अब सीमाओं, ऊंचाइयों और उम्र से परे एक वैश्विक चेतना बन चुका है।
Image: @firefurycorpsPublished By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 20:45 IST