
अपडेटेड 18 May 2025 at 13:03 IST
गाय को माता कहते हैं, तो भैंस को क्यों नहीं? कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताई दिल जीतने वाली वजह
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक बयान वायरल है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर गाय को ही माता क्यों, भैंस को क्यों माता नहीं कहते।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका एक जवाब वायरल है जो उन्होंने एक भक्त के गाय और भैंस पर किए सवाल पर दिया।

एक बार अनिरुद्धाचार्य महाराज से एक भक्त ने पूछा कि गाय को माता कहते हैं तो भैंस को क्यों नहीं। इसके जवाब में उन्होंने भक्त को दिलचस्प जवाब दिया। Image: Instagram
Advertisement

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, गाय को उसके गुणों की वजह से माता कहते हैं। अगर गाय को जहरीला पदार्थ खिला दिया जाए, तो भी वह कभी जहरीला दूध नहीं देगी। Image: YT/Grab

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया कि गाय को माता इसलिए कहते हैं क्योंकि अगर गाय को कैंसर हो, तो भी उसके दूध में कैंसर के बैक्टीरिया नहीं आएंगे। Image: Instagram
Advertisement

उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि भैंस-बकरी की बीमारी उसके दूध में आ जाएगी, लेकिन गाय की बीमारी उसके दूध में नहीं आएगी। Image: YT/Grab

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया कि इन्हीं गुणों की वजह से सिर्फ गाय को माता कहा जाता है। Image: YT/Grab
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 13:03 IST