
अपडेटेड 16 April 2025 at 22:05 IST
'मैंने 150 से अधिक पुरुषों से संबंध बनाए अब क्या करूं...', प्रेमानंद ने दिया आंखें खोलने वाला जवाब
प्रेमानंद महाराज के सामने हाल ही में ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक शख्स ने 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए हैं। इस पर उन्होंने आंखें खोलने वाला जवाब दिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज देशभर में प्रसिद्ध है। उनके प्रवचन सुनने और दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। धार्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज भी उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का हल बताते हैं।
Image: Facebook
हाल ही में एक शख्स ने प्रेमानंद से मुलाकात की। उसने बताया कि वो समलैंगिक हैं और उसने करीब 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए हैं। इसके बाद भी वो दुखी है और इस समस्या का कोई समाधान नहीं मिल रहा है।
Image: FacebookAdvertisement

प्रेमानंद ने कहा, 'ये आपकी कोई उपज नहीं और न ही आपको बहुत पसंद है। ये सिर्फ एक संस्कार है जो आपके दिमाग में पहले से बैठा हुआ है। अगर आप इससे लड़कर नहीं जीतते, तो समाज में आपकी छवि धूमिल होगी।'

'ये शरीर हमें इस संस्कार पर जीत पाने के लिए मिला है, न कि इसमें मिट जाने के लिए। ये सिर्फ आपमें ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों में हैं। इससे आपको क्या मिला?' इसके जवाब में शख्स ने कहा- सिर्फ चिंता और डर।
Image: FacebookAdvertisement

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अगर आप पुरुष संयोग न करें और स्त्री से आप लगाव ही नहीं रखते हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ा भगवान का जाप करें और खुद पर कंट्रोल रखें तो आप एक भगवत प्राप्त महापुरुष बन सकते हैं।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 22:05 IST