
अपडेटेड 26 May 2025 at 16:07 IST
बुक किए गए ट्रेन टिकट में कैसे बदलें नाम? घर बैठे कर सकते हैं ये काम, जान लीजिए IRCTC की क्या है सुविधा
IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना बेहद आसान है, लेकिन अगर जल्दबाजी में नाम की स्पेलिंग गलत हो जाए तो क्या करें? जानें कैसे आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट पर अपना नाम बदल सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से तुरंत ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, वेटिंग लिस्ट में जाने के डर से कई बार कुछ गलतियां हो सकती हैं।
Image: ANI
सबसे आम और बड़ी गलती होती है अपने नाम की गलत स्पेलिंग लिखना। IRCTC ने इस समस्या को हल करना बेहद आसान बना दिया है।
Image: UnsplashAdvertisement

ट्रेन टिकट पर नाम बदलने का पारंपरिक तरीका रेलवे आरक्षण काउंटर है, लेकिन यहां आपको लंबी कतारों में लगना पड़ सकता है।
Image: Shutterstock
इसका सबसे आसान तरीका ऑनलाइन है। IRCTC ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से बुक हो चुके टिकट में नाम बदल सकते हैं। लेकिन ये ऑनलाइन बुक टिकट के लिए ही है।
Image: UnsplashAdvertisement

इसके लिए अपने IRCTC खाते में लॉग इन कर "Change Boarding Point and Passenger Name Request" फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरें और फिर से अपलोड करें।
Image: X
IRCTC नियमों के अनुसार, ट्रेन टिकट पर नाम बदलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, परिवार के सदस्य, सरकारी कर्मचारी और समूह यात्रा में नियमों के साथ ऐसा किया जा सकता है।
Image: Indian RailwaysPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:07 IST