Advertisement
AC temperature to be fixed between 20°C to 28°C, new announcement by union minister.

अपडेटेड 18 June 2025 at 23:46 IST

AC Filter कितने दिनों में करना चाहिए साफ? समय पर नहीं की सफाई तो बढ़ जाएगा बिजली का बिल

गर्मी की एंट्री हो चुकी है और तापमान भी हाई है। ऐसे में हर घर में AC की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एसी का फिल्टर कितने दिनों पर साफ करना चाहिए, ताकि आपका बिजली बिल ज्यादा ना आए?

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

AC के कंप्रेसर की तरह ही उसका फिल्टर भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपके एसी का फिल्टर अच्छे से साफ है तो कूलिंग भी अच्छी होगी।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/6:

गंदा फिल्टर एयरफ्लो को बिगाड़ता है। इसके साथ ही यह कूलिंग में बहुत बिजली लेता है। इसकी वजह से आपका बिजली बिल भी अधिक उठता है। फिल्टर साफ नहीं होगा तो कूलिंग भी अच्छे से नहीं होगी।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/6:

 फिल्टर साफ नहीं होता है तो कंप्रेसर पर बहुत दबाव पड़ता है। लंबे समय तक एसी का फिल्टर साफ ना करने से एसी सही ढंग से काम नहीं करता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/6:

अगर आप हर दिन 4 से 6 घंटे AC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 7 से 8 हफ्ते में आपको इसका अपने AC का फिल्टर क्लीन करना चाहिए। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/6:

अगर आप एक दिन में एसी को 10 से 12 घंटे या उससे भी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर तो हर 4 से 6 हफ्ते बाद इसका फिल्टर जरूर साफ करें।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/6:

AC के फिल्टर को निकालकर पानी से अच्छे से साफ करें। इसके बाद कुछ देर फिल्टर को धूप में रख दें और पूरी तरह सूखने के बाद ही इसे वापस लगाएं।

/ Image: Freepik

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 23:46 IST