अपडेटेड 18 June 2025 at 23:46 IST
1/6:
AC के कंप्रेसर की तरह ही उसका फिल्टर भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपके एसी का फिल्टर अच्छे से साफ है तो कूलिंग भी अच्छी होगी।
/ Image: Freepik2/6:
गंदा फिल्टर एयरफ्लो को बिगाड़ता है। इसके साथ ही यह कूलिंग में बहुत बिजली लेता है। इसकी वजह से आपका बिजली बिल भी अधिक उठता है। फिल्टर साफ नहीं होगा तो कूलिंग भी अच्छे से नहीं होगी।
/ Image: Freepik3/6:
फिल्टर साफ नहीं होता है तो कंप्रेसर पर बहुत दबाव पड़ता है। लंबे समय तक एसी का फिल्टर साफ ना करने से एसी सही ढंग से काम नहीं करता है।
/ Image: Freepik4/6:
अगर आप हर दिन 4 से 6 घंटे AC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 7 से 8 हफ्ते में आपको इसका अपने AC का फिल्टर क्लीन करना चाहिए।
/ Image: Freepik5/6:
अगर आप एक दिन में एसी को 10 से 12 घंटे या उससे भी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर तो हर 4 से 6 हफ्ते बाद इसका फिल्टर जरूर साफ करें।
/ Image: Freepik6/6:
AC के फिल्टर को निकालकर पानी से अच्छे से साफ करें। इसके बाद कुछ देर फिल्टर को धूप में रख दें और पूरी तरह सूखने के बाद ही इसे वापस लगाएं।
/ Image: Freepikपब्लिश्ड 18 June 2025 at 23:46 IST