अपडेटेड 4 July 2025 at 23:53 IST
1/5:
गूगल ने Pixel 6a के लिए बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया है। Android 16 के अपडेट्स पिक्सेल 6ए के लिए रिलीज करेगी।
/ Image: store.google.com2/5:
ऐसा ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम दूर करने के लिए किया गया है। अगर आप गूगल के बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे तो फ्री में अपना फोन ठीक करवा सकते।
/ Image: store.google.com3/5:
बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम में फ्री बैटरी रिप्लेमेंट ऑफर के साथ-साथ ट्रे़ड- इन और स्टोर क्रेडिट का ऑफर भी मिलेगा।
/ Image: Google Pixel 6a4/5:
इसके साथ ही गूगल मोबाइल फोन के प्रभावित यूजर्स को 100 डॉलर यानि कि 8500 रुपए का ऑफर भी दे रही है।
/ Image: store.google.com5/5:
इसके अलावा यूजर्स गूगल स्टोर पर करीब 150 डॉलर यानि कि 12800 रुपए का डिस्कॉउंट भी ले सकते हैं।
/ Image: store.google.comपब्लिश्ड 4 July 2025 at 23:53 IST