Published 22:31 IST, July 25th 2024
Kargil Vijay Diwas: लद्दाख के द्रास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, देखें कुछ झलकियां
Kargil Vijay Diwas: देशभर में कारगिल की 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लद्दाख में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
1/7: शुक्रवार, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ हैं। कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रेह हैं। / Image: Indian Army
2/7: इस मौके पर कारगिल जिले के द्रास में रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीपी मलिक शामिल हुए। / Image: Indian Army
3/7: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ सेवारत अधिकारी, वीरता पुरस्कार विजेता और कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले बहादुरों के परिजन भी शामिल हुए। / Image: Indian Army
4/7: आज के समारोहों के मुख्य आकर्षणों में लामोचेन व्यू पॉइंट पर युद्ध स्मरण, विजय भोज और शौर्य संध्या शामिल रहे। / Image: Indian Army
5/7: द्रास के लामोचेन व्यू पॉइंट पर कारगिल युद्ध के बहादुरों की याद में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट प्रदर्शन के साथ हुई। / Image: Indian Army
6/7: गौरवमयी संस्कृति समारोह बहादुरों, उनके परिवारों और अन्य सम्मानित अतिथियों के सम्मान के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पूरे भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया गया। / Image: Indian Army
7/7: इसके अलावा शौर्य संध्या का भी आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत ट्राई सर्विसेज फ्यूजन बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की भावनात्मक प्रस्तुति के साथ हुई। / Image: Indian Army
Updated 22:31 IST, July 25th 2024