
अपडेटेड 29 August 2025 at 09:16 IST
सगाई, शादी से लेकर वेकेशन तक... कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की पति संग रोमांटिक Photos वायरल, 5वीं देख दीवाने हुए लोग
Kumar Vishwas daughter Agrata Sharmma Photos: मशहूर कविराज कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनकी पति संग कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मशहूर कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनका फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बने रहने आम-सा हो गया है।

अग्रता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पति पवित्र खंडेलवाल संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पति संग उनकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।
Image: InstagramAdvertisement

कुमार विश्वास के दामाद और अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। अग्रता ने पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में लैविश वेडिंग की थी।

अग्रता और पवित्र दोनों एक ही कॉलेज से पढ़ें हैं। जहां पवित्र ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की, तो वहीं अग्रता ने बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की।
Advertisement

अग्रता शर्मा एक मार्केटिंग कंपनी चलाती हैं जिसका नाम डिजिटल खिड़की है। इसमें वो डायरेक्टर हैं। अग्रता की शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के DPS से हुई।

अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की सगाई, शादी से लेकर वेकेशन तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पति संग उनका रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।

अग्रता और पवित्र की तस्वीरों से उनके बीच की अटूट बॉन्डिंग साफ नजर आती है। वायरल फोटोज में दोनों कभी समुद्र किनारे एक दूजे में खोए दिखे तो कभी हंसते-खिलखिलाते नजर आए।
Image: Instagram
बता दें कि कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं। इनमें से बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी के बंधन में बंध चुकी है। जबकि छोटी बेटी का नाम कुहू है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 09:16 IST