Snowfall

Updated January 29th, 2024 at 22:31 IST

गुलमर्ग में दिखा बर्फवारी का मनमोहक नजारा... आप खुद समझिए कश्मीर को क्यों कहा जाता धरती का स्वर्ग

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर के गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई है। इस वक्त गुलमर्ग बिल्कुल विंटर वंडरलैंड जैसा ही दिखाई दे रहा है। देखें खास फोटो...

Reported by: Nidhi Mudgill

1/5: इस वक्त गुलमर्ग बिल्कुल विंटर वंडरलैंड जैसा दिखाई दे रहा है। कश्मीर आने वाले सैलानी मुख्य रूप से बर्फ और बर्फ से ढके पहाड़ों के शानदार नजारों और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए ही गुलमर्ग आते हैं।/ Image: ANI

2/5: गुलमर्ग में लंबे वक्त के बाद बर्फबारी हो रही है। क्योंकि कुदरत के सामने गुलमर्ग बेबस हो गया था, जहां करीब 2 महीने से बर्फबारी नहीं हुई थी, लेकिन अब गुलमर्ग की खूबसूरती देखने सैलानी यहां आ रहे हैं।/ Image: ANI

3/5: कश्मीर में जब सर्दियां अपने चरम पर होती है तो उस वक्त किसी जादुई दुनिया जैसा लगता है। सैलानी बर्फबारी देखने के लिए गुलमर्ग पहुंचते हैं।/ Image: ANI

4/5: गुलमर्ग में सर्दियां शुरू होते ही लोग यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग जैसे खेल का मजा लेने आते हैं। जब बर्फबारी की खबरें पर्यटकों तक पहुंची तो लोग कश्मीर के लिए रवाना हो गए।/ Image: ANI

5/5: खासतौर पर सैलानी बर्फबारी देखने के लिए ही गुलमर्ग पहुंचते हैं। वहीं जो लोग सर्दियों के अलग-अलग एडवेंचर खेलों के शौकीन होते हैं उनके लिए गुलमर्ग किसी स्वर्ग से कम नहीं है।/ Image: ANI

Published January 29th, 2024 at 22:31 IST

Whatsapp logo