पब्लिश्ड 09:28 IST, April 17th 2024
रामनवमी पर दूध और चंदन से किया जा रहा रामलला को तैयार, सूर्य तिलक की हो रही तैयारी
राम मंदिर में रामलला का पहली बार जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। रामनवमी की जोर शोर से तैयारी चल रही है। रामलला को दूध और चंदन से नहलाकर तैयार किया जा रहा है।
1/5: रामनवमी के शुभ अवसर पर सालों के इंतजार के बाद रामलला टेंट में नहीं बल्कि अपने भव्य भवन में विराजमान हैं। / Image: @ShriRamTeerth-X
2/5: रामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला का दिव्य अभिषेक किया जा रहा है। रामलला को दूध से नहलाया जा रहा है। / Image: @ShriRamTeerth-X
3/5: दूध के बाद रामलला को लाल चंदन से भी स्नान कराया गया। रामनगरी में भव्य आयोजन किया जा रहा है। बालस्वरुप श्री राम के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा है। / Image: @ShriRamTeerth-X
4/5: रामनवमी के मौके पर रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें 4 मिनट तक तिलक करेंगी। राममलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण किया गया। / Image: @ShriRamTeerth-X
5/5: करामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला का इस तरह से श्रंगार किया गया है। वहीं तिलक के लिए सूर्य की किरणों को लेंस के जरिए सीधे रामलला के मस्तिष्क पर डायवर्ट किया जाएगा। / Image: @ShriRamTeerth-X
अपडेटेड 09:28 IST, April 17th 2024