Ram mandir

Updated January 21st, 2024 at 22:15 IST

सूरज ढलने के बाद बढ़ने लगी रोशनी...देखिए नव्य-दिव्य और भव्य राम मंदिर की 10 मनमोहक तस्‍वीरें

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेहमानों का आना शुरू हो चुका है और एक ऐतिहासिक अवसर के लिए मंच सज चुका है।

Reported by: Shubhamvada Pandey

1/10: अयोध्या के नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर की आभा इस समय निहारते ही बनती है। रात्रि के समय मंदिर की सजावट मनमोह लेती है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग देख रहे हैं।/ Image: ANI

2/10: अयोध्या में राम मंदिर के परिसर को रोशन करने वाले हेवेल्स कंपनी के अध्यक्ष पराग भटनागर ने बताया कि राम मंदिर के विभिन्न हिस्सों को रोशनी की जरूरत के आधार पर, रोशनी को अनुकूलित किया गया है। / Image: ANI

3/10: राम मंदिर की स्पॉट लाइट 24 कैरेट से बनी है। सोने को डिजाइन किया गया है। जो मूर्ति पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने बताया कि दीवारों के लिए रैखिक रोशनी स्थापित की गई है। / Image: ANI

4/10: नक्काशी को उजागर करने के लिए फर्श पर रखी गई अंदरूनी रोशनी को ऊपर की ओर इंगित किया गया है। श्री राम की मूर्ति पर केंद्रित स्पॉट लाइटें सोने से बनाई गई हैं।/ Image: ANI

5/10: छत पर जटिल नक्काशी को ध्यान में रखते हुए लाइटों को सतह के साथ मिश्रित करने के लिए पाउडर लेपित किया गया है जिससे विश्व स्तरीय प्रकाश प्रभाव पैदा होता है।/ Image: ANI

6/10: 8-10 सोने की लाइटें लगाई गई हैं लेकिन कुल मिलाकर हमने 3000 से अधिक लाइटें लगाई हैं और 3000 मीटर प्रोफाइल लाइटें भी लगाई हैं।/ Image: ANI

7/10: श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य,अनुष्ठान, पर्व के अवसर पर देवता के सम्मुख आनन्द-मंगल के लिए मंगल-ध्वनि का विधान रचा गया है।/ Image: ANI

8/10: विभिन्न राज्यों के पच्चीस प्रमुख और दुर्लभ वाद्य यन्त्रों के मंगल वादन से अयोध्या में ये प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा। इसे उन वादों के दक्ष कलाकार प्रस्तुत करेंगे। / Image: ANI

9/10: इस अवसर पर राम मंदिर की अद्भुत छवि निहारते ही बन रही है। हर रामभक्त इस मौके को अपने जेहन में उतारने के लिए तैयार है।/ Image: ANI

10/10: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी से आम जनता भी भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकेगी।/ Image: ANI

Published January 21st, 2024 at 22:15 IST

Whatsapp logo