Ram Mandir Ayodhya

Updated March 15th, 2024 at 13:53 IST

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा आगे, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बीच मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Reported by: Kanak Kumari

1/6: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट के सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी गई।/ Image: @shriramteerth-X

2/6: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 22 जनवरी से लेकर 12 मार्च तक 1 करोड़ लोगों ने रामलला के दर्शन किए। / Image: @shriramteerth-X

3/6: रामलला के दर्शन में किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए मंदिर ने गाइडलाइंस जारी की है। इसके अनुसार आपको मंदिर में आधार कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा।/ Image: @shriramteerth-X

4/6: दी गई जानकारी के अनुसार रोजाना 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं। / Image: @shriramteerth-X

5/6: मंदिर में मोबाइल फोन, चप्पलें, पर्स लेकर जाने की अनुमती नहीं है। इसके साथ ही फूल-माला और प्रसाद लेकर जाने की भी इजाजत नहीं है।/ Image: @shriramteerth-X

6/6: सुबह 6 बजे से मंदिर आम जनता के लिए खुल जाएगा। मंदिर में शाम 4 बजे मंगल आरती, सवा 6 बजे श्रृंगार आरती और रात 10 बजे शयन आरती होती है। / Image: @shriramteerth-X

Published March 15th, 2024 at 13:53 IST

Whatsapp logo