अपडेटेड 1 July 2025 at 08:06 IST
1/8:
1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव लागू हुए हैं, जिसका सीधा आप पर पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने इस बार कई नियम बदले हैं। इसके अलावा आयकर रिटर्न, GST से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुए।
2/8:
अब पैन कार्ड आवेदन के लिए आधार अनिवार्य हो गया है। आप आधार के बिना पैन कार्ड नहीं बनवा सकते। वहीं जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक इसे आधार से लिंक कराना होगा।
3/8:
रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से किराए में बदलाव की घोषणा की है। नॉन AC के टिकट के दाम प्रति किलोमीटर एक पैसे और एसी क्लास के दो पैसे बढ़ाए गए हैं। यह इजाफा 1 हजारा किमी से ज्यादा की दूरी पर लागू होगा।
/ Image: Freepik4/8:
इसी तरह सेकेंड क्लास में 500 किमी से अधिक की यात्रा पर प्रति किमी 0.5 पैसा अतिरिक्त देना होगा।
5/8:
1 जुलाई 2025 से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए OTP आधारित प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया गया है, जो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा।
/ Image: X6/8:
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है।
7/8:
1 जुलाई से ICICI बैंक ने मेट्रो सिटीज में मिलने वाली 5 फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद किसी भी निकासी पर 23 रुपये का शुल्क लागू करने का फैसला किया। नॉन-मेट्रो शहरों में ये लिमिट तीन ट्रांजैक्शन की है।
8/8:
आज से दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे वाहनों के पाए जाने पर इन्हें जब्त कर स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा।
/ Image: Xपब्लिश्ड 1 July 2025 at 08:06 IST