
अपडेटेड 18 October 2025 at 10:55 IST
भयानक हंसी, चेहरे पर खून...सोनाक्षी सिन्हा को इस अवतार में देख चौंके पति जहीर इकबाल, कहा- इसके अंदर शैतान...
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' के ट्रेलर को देखने के बाद उनके पति जहीर इकबाल का रिएक्शन वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में अपनी पत्नी में डेविल होने की बात लिखी है। अब उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का भयंकर रूप काफी वायरल हो रहा है।
Image: X
उनके दमदार और इंटेंस रोल को देखकर हर कोई हैरान है। ट्रेलर में सोनाक्षी का अभी तक का सबसे अलग अवतार देखने को मिला है।
Image: XAdvertisement

इस फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनाक्षी के पति और एक्टर जहीर इकबाल ने प्यारा और मजेदार कैप्शन लिखा है।
Image: instagram
जहीर ने लिखा, 'मेरी पत्नी पूरी दुनिया को सरप्राइज कर रही है अपनी वर्सेटिलिटी से। मैं हमेशा कहता आया हूं कि उनमें थोड़ा शैतान है... अब ‘जटाधारा’ से ये ऑफिशियल हो गया।'

Advertisement

जहीर के इस फनी कैप्शन का रिप्लाई देते हुए कमेंट सेक्शन में सोनाक्षी ने आई लव यू सो मच लिखा है। एक्ट्रेस का पति के लिए प्यारा सा जवाब खूब वायरल हो रहा है।
Image: Instagram

हाल ही में कपल को एक इवेंट में देखा गया था। जहीर ने सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखते हुए मस्ती की थी, जिसके बाद से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ने लगी थीं।
Image: Instagram
हालांकि, इन अफवाहों पर भी मजेदार जवाब देते हुए सोनाक्षी ने एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
Image: Instagram
फिल्म ‘जटाधारा’ में उनके साथ सुधीर बाबू और दिव्या खोसला कुमार और शिल्पा शिरोडकर नजर आ रही हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 10:55 IST