अपडेटेड 26 June 2025 at 21:02 IST
1/8:
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ 'सरदार जी 3' से विवादों में आ गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के फैसले से देशभर में उनके खिलाफ नाराजगी है।
2/8:
इतना ही नहीं, कई बड़ी हस्तियां भी हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर फिल्म का विरोध कर रही है। इस बीच सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसे फैंस दिलजीत पर तंज के रूप में देख रहे हैं।
/ Image: Guru Randhawa/Instagram3/8:
गुरु रंधावा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए 'फेक पीआर' पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, ‘जब पीआर टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो, तो विवाद रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं।’
/ Image: x4/8:
उन्होंने आगे लिखा, 'वो दिन दूर नहीं जब हमारे लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। भगवान फेक पीआर और आर्टिस्ट का भला करे।'
5/8:
गुरु ने एक और ट्वीट में लिखा, 'लाखों लोग परदेसी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी नहीं करते। जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा नहीं मांगते।'
6/8:
सिंगर ने कहा, ‘भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकार बनाए हैं, हम सभी को इस पर गर्व है।'
/ Image: IANS7/8:
उन्होंने कहा, 'कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं। बस एक सलाह है। अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें। कलाकार से बड़ा पीआर।' अभी दिलजीत ने रिएक्ट नहीं किया है।
/ Image: Guru Randhawa8/8:
बता दें कि दिलजीत दोसांझ स्टारर 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को विदेशों में 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 21:02 IST