
अपडेटेड 25 November 2025 at 09:12 IST
Dharmendra Hit Movies: इस एक सीन ने बना दिया धर्मेंद्र को He-Man, जानें क्या है पूरी कहानी?
Dharmendra Movies: 24 नवंबर 2025 के दिन सुपरहिट स्टार धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद परिवार समेत फैंस और पूरे बॉलीवुड में शोक माहौल है। वहीं धर्मेंद्र को 'ही मैन' के नाम से जाना जाता है। प्यार से फैंस के दिए इस नाम के पीछे बेहद दिलचस्प किस्सा है, जो उनके शानदार करियर और दमदार पर्सनैलिटी से जुड़ी हुई है। आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

70-80 के दशक में धर्मेंद्र की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम और फिट हीरो में होती थी। उनकी लंबी कद-काठी, मजबूत शरीर, चौड़ी छाती और एक्शन से भरपूर स्टाइल ने उन्हें बाकी सितारों से अलग बना दिया था।
Image: Instagram
धर्मेंद्र की पर्सनैलिटी और उनकी फिल्मों के एक्शन सीन्स इतने प्रभावशाली थे कि लोग उन्हें मजाक में नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान से ‘हीमैन’ कहने लगे।
Image: RepublicAdvertisement

धर्मेंद्र उस दौर में लगातार हिट फिल्में दे रहे थे, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली। इस फिल्म की कहानी जब निर्देशक ओ.पी. रल्हन ने मीना कुमारी को सुनाई, तो उन्हें कहानी पसंद आई।
Image: Republicमीना कुमारी ने शर्त रख दी कि “मैं यह फिल्म तभी करूंगी जब इसके हीरो धर्मेंद्र होंगे।” यह सुनकर रल्हन हैरान रह गए, क्योंकि उस समय धर्मेंद्र बी-लिस्ट हीरो थे और यह फिल्म एक बड़ा प्रोजेक्ट थी।
Image: XAdvertisement

इसके बावजूद मीना कुमारी अपने फैसले पर अड़ी रहीं। आखिरकार रल्हन को उनकी बात माननी पड़ी और यही फैसला धर्मेंद्र की किस्मत बदलने वाला साबित हुआ।
Image: instagram
साल 1966 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को एक नया नाम दिया। खास बात यह थी कि यह टैग किसी जबरदस्त फाइट सीन से नहीं, बल्कि एक बोल्ड सीन से मिला।
Image: IMDb
फिल्म के एक रात के दृश्य में मीना कुमारी बिस्तर पर सोने का नाटक कर रही होती हैं। तभी धर्मेंद्र, नशे की हालत में और बिना शर्ट के, कमरे में प्रवेश करते हैं।
Image: Social Media
मीना कुमारी डर जाती हैं। इसी सीन ने दर्शकों पर गहरा असर डाला और धर्मेंद्र की दमदार छवि को हमेशा के लिए “ही-मैन” बना दिया। यही पल था जब धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि सुपरस्टार बन गए।
Image: Social Media
धीरे-धीरे यह नाम धर्मेंद्र की पहचान बन गया और आज भी फैंस उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक आइकन हैं।
Image: Social Media
उनकी सादगी, मेहनत और दमदार अभिनय ने उन्हें हर उम्र के लोगों का चहेता बना दिया। ‘हीमैन’ नाम उनके लिए एक टैग नहीं, बल्कि उनके मजबूत व्यक्तित्व का प्रतीक बन गया।
Image: InstagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 09:12 IST